कुतुबुद्दीन ऐबक 1210 में चौगान खेलते हुए घोड़े
से गिरा और जख्मी होकर चल बसा। उसकी जगह उसके दामाद इल्तुतमिश ने ली। इसके लिए सबसे पहले उसे ऐबक के नकली बेटे आरामशाह से लड़ना और उसे हारना पड़ा।
इल्तुतमिश को उत्तर भारत में तुर्कों के विजय को वास्तव में सुदृढ़ बनाने वाला सुल्तान मानना चाहिए। उसके सत्तारोहण के समय अली मरदान खान ने स्वयं को बंगाल और बिहार का राजा घोषित कर दिया। उधर ऐबक के साथ के एक गुलाम कुबाचा ने खुद को मुल्तान का स्वतंत्र शासक घोषित करके लाहौर पर तथा पंजाब के कुछ भागों पर अधिकार कर लिया। आरंभ में इल्तुतमिश के कुछ साथ के अधिकारी भी जो दिल्ली के आसपास रह रहे थे उसको सुल्तान मानने से हिचक रहे थे राजपूतों को भी अपनी स्वतंत्रता जताने का अवसर मिल गया और उन्होंने कालिंजर, ग्वालियर तथा अजमेर और बयाना समेत पूरे पूर्वी राजस्थान से तुर्क शासन का जुआ उतार फेंका।
दिल्ली के पास के स्थानीय क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने के बाद अपने शासन के आरंभिक वर्षों में इल्तुतमिश का ध्यान उत्तर पश्चिम में लगा रहा। गजनी पर ख्वारिज्म शाह की विजय ने उसकी स्थिति के लिए एक नया खतरा पैदा कर दिया। उस समय ख्वारिज्म साम्राज्य मध्य एशिया का सबसे सबसे शक्तिशाली राज्य था और उसकी पूर्वी सीमा अब सिंध तक फैल चुकी थी। इस खतरे को टालने के लिए इल्तुतमिश ने लाहौर के लिए कूच किया और उस पर अधिकार कर लिया। 1218 में ख्वारिज्मी साम्राज्य को मंगोलों ने नष्ट कर दिया और एक अत्यंत शक्तिशाली साम्राज्य की नींव रखी। अपने चरम काल में यह साम्राज्य चीन से यूरोप के भूमध्य सागर के किनारों तक और कैस्पियन सागर से जक्सार्टिस नदी तक फैला हुआ था। इससे भारत के लिए पैदा होने वाले खतरों और दिल्ली सल्तनत पर उसके प्रभाव की चर्चा हम आगे करेंगे। मंगोल जब कहीं और फंसे हुए थे इल्तुतमिश ने मुल्तान और उच्छ से कुबाचा को बाहर खदेड़ दिया। अब दिल्ली सल्तनत की सीमा एक बार फिर से सिंध तक जा पहुंची। पश्चिम को सुरक्षित करके अब इल्तुतमिश कहीं और ध्यान देने में समर्थन था। अली मरदान खान की मृत्यु के बाद बंगाल और बिहार में उसके बेटे इवाज, जिसने सुल्तान गयासुद्दीन की उपाधि धारण कर रखी थी स्वतंत्रता का ऐलान कर दिया। वह एक उदार और योग्य शासक था और उसने बहुत से सार्वजनिक निर्माण कार्य कराए। उसने पूर्वी बंगाल के सेन राजाओं तथा उड़ीसा और कामरूप अर्थात असम के हिंदू राजाओं पर आक्रमण किया पर उन्हें हरा नहीं सका। 1226 से 1227 में लखनौती के पास इल्तुतमिश के बेटे बहरामशाह से लड़ते हुए इवाज की पराजय हुई और वह मारा गया। बंगाल और बिहार फिर एक बार दिल्ली सल्तनत के नियंत्रण में आ गए लेकिन वह मुश्किल पैदा करने वाले क्षेत्र थे और उन्होंने दिल्ली की सत्ता को बार-बार चुनौती दी।
लगभग उसी समय इल्तुतमिश ने ग्वालियर और बयाना को फिर से पाने के लिए कदम उठाए। अजमेर और नागौर भी उसके नियंत्रण में रहे। उसने अपनी अधीनता मनवाने के लिए रणथंभौर और जालौर के खिलाफ मुहिम में भेजें। उसने मेवाड़ की राजधानी नागदा पर भी हमला किया लेकिन राणा की सहायता के लिए गुजरात की सेना के पहुंचने पर उसे पीछे हटना पड़ा। प्रतिशोध लेने के लिए इल्तुतमिश ने गुजरात के चालूक्यों के खिलाफ एक मुहिम भेजी पर उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा और पीछे हटना पड़ा। 1236 में इल्तुतमिश की मृत्यु हो गई। उसे दिल्ली के पास महरौली में दफनाया गया।
इल्तुतमिश के तीन बेटे बहरामशाह, रुकनुद्दीन महमूद और नसरुद्दीन महमूद तथा एक बेटी रजिया थी । इल्तुतमिश शम्सी जनजाति का शासक था। इल्तुतमिश सबसे पहले खलीफा से शासक बनने की मंजूरी प्राप्त की। इल्तुतमिश ने 40 सरदारों का एक दल बनाया जिसे तुर्क ए चहलगानी चालीसा कहा गया। इल्तुतमिश ने कुतुब मीनार का निर्माण पूर्ण कराया।
Kutubuddin Aibak fell down from a horse playing Chaugan in 1210 and got injured and wounded. His son-in-law, Iltutmish, took it. For this, first of all, he had to fight against Aibak's fake son, Aushashah and he had to lose.
Iltutmish should consider the victory of the Turks in northern India to really reinforce the sultan During his ascension Ali Mardan Khan declared himself King of Bengal and Bihar. On the other hand, a slave with Aibak declared himself as an independent ruler of Multan and took possession of Lahore and some parts of Punjab. Initially, some officials of Iltutmish who were staying around Delhi were reluctant to believe that Sultan was considered to have been given the opportunity to declare his independence and also to Calcutta, Gwalior and Ajmer and the entire Eastern Rajasthan including the Ottoman rule Unloading gambling
After establishing control over the local areas near Delhi, Iltutmishish's focus was in the northwest in the early years of his rule. The victory of Khavarism Shah on Ghajini created a new threat to his position. At that time, the Khwārisim empire was the most powerful state in Central Asia and its eastern border had now spread to Sindh. To avoid this danger, Iltutmish traveled to Lahore and took over the possession. In 1218 the Mongols destroyed the Khavarismi empire and laid the foundation for a very powerful empire. In its peak, this empire stretched from China to the Mediterranean Coast of Europe and from the Caspian Sea to the Jaxartis River. This will further discuss the threats to India and its effect on the Delhi Sultanate. When Mongols were stranded elsewhere, Iltutmish threw Kubacha out of Multan and Bhich. Now the border of Delhi Sultanate once again reached Sindh. By securing the West, now Iltutmish had support in paying more attention elsewhere. After the death of Ali Maradan Khan, in Bengal and Bihar, his son Iwaj, who had assumed the title of Sultan Geyasuddin, declared independence. He was a generous and capable ruler and he has done many public works. He attacked the Sen kings of eastern Bengal and the Hindu kings of Orissa and Kamrup or Assam but could not beat them. From 1226 to 1227, fighting against Iltutmish's son Bahramshah near Lakhnawi, Iwaj was defeated and he was killed. Bengal and Bihar once again came under the control of the Delhi Sultanate but they were difficult areas and they repeatedly challenged the power of Delhi.
Almost at the same time, Iltutmish took steps to regain Gwalior and earnest. Ajmer and Nagaur were also under his control. He sent his campaign against Ranthambore and Jalore for his subordination. He also attacked Mewar's capital, Nagda, but he had to retreat when the army of Gujarat came to Rana's help. To take vengeance Iltutmish sent a campaign against the operations of Gujarat but suffered heavy losses and had to retreat. Iltutmish died in 1236. He was buried in Mehrauli near Delhi.
Iltutmish had three sons Bahramshah, Ruknuddin Mehmood and Nasruddin Mehmood and a daughter Razia. Iltutmish was the ruler of Shamsi tribe. Iltutmish first got the approval of becoming the ruler from Caliph. Iltutmish made a group of 40 warlords called Turk A Chalagani Chalisa. Iltutmish completed the construction of Qutub Minar.